Dhanbad News: मजदूरों ने देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान Dhanbad News: नौ जुलाई की हड़ताल को लेकर सोमवार को बीसीकेयू के बैनरतले सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला कोलियरी में मजदूरों ने जुलूस निकाला. प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो व सचिव योगेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार चार श्रम कोड लागू कर मजदूरों का हक छीनना चाहती है. इसके खिलाफ हड़ताल को ऐतिहासिक बनायें. उन्होंने कहा कि चार लेबर कोड वापस लेने, असंगठित मजदूरों का 26000 रुपये वेतन निर्धारित करने, असंगठित मजदूरों को 9000 रुपये पेंशन देने एवं एचपीसी लागू करने पर संयुक्त मोर्चा आंदोलित है. मौके पर कार्तिक ओझा, चंद्रनाथ घोष, संजीव महतो, मानिक राय, कंचन महतो, गोपीनाथ घोष, विक्की महतो, मनोज कुमार, रज्जाक अंसारी, कुंज बिहारी, राजू बहादुर, वकील देव तांती, महेश महतो, प्रवीण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है