Dhanbad news : जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्वी टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने अपने कार्यालय में मतदान केंद्र वार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने बैठक में मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने दल बूथ लेवल एजेंट की सूची एवं संबंधित कागजात जल्द से जल्द जमा करें, ताकि सत्यापन करने में सुविधा हो. बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू, एनुल अंसारी, अजीत मिश्रा, मनीष राय, गुड्डू सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है