Dhanbad News : शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय ने अपने कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से कदाचारमुक्त एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची अद्यतन में सहयोग के लिए अपने-अपने दलों से टुंडी विधान सभा के प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल अधिकारी प्रतिनियुक्त कर चौबीस घंटे के अंदर एक विहित प्रपत्र में प्रखंड कार्यालय टुंडी में उपलब्ध कराने का आग्रह किया. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आनंद मोदक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, झामुमो सचिव अब्दुल रसीद अंसारी, आजसू से विक्रम भारद्वाज, गौतम पांडेय, असद कलीम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है