27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: फरियादियों से करें मित्रवत व्यवहार : एसएसपी

एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के सब इस्पेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस की छवि जनता के बीच सकारात्मक बनाने के लिए कई निर्देश दिये.

धनबाद.

एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के सभी थानों में फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने और उनके हर आवेदन को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसएसपी श्री कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में सब-इंस्पेक्टरों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी के साथ थाना में दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. पुलिस की छवि जनता के बीच सकारात्मक हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों का व्यवहार बेहद अहम है.

साइबर अपराध पर रखें सख्त नजर

एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध बड़ी चुनौती बन चुका है, सभी पदाधिकारी इससे संबंधित मामलों को गंभीरता से लें. उन्होंने नये बने कानूनों के तहत सही धाराओं के प्रयोग पर भी विशेष जोर दिया, ताकि अपराधियों को कानूनी रूप से प्रभावी तरीके से रोका जा सके.

लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन जरूरी

एसएसपी ने सभी सब-इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया कि कोर्ट से संबंधित वारंट व कुर्की जैसे मामलों का जल्द निष्पादन किया जाये. लंबित कांडों के निपटारे में ढिलाई नहीं होनी चाहिए.

प्रशासनिक अनुशासन पर भी बल

एसएसपी ने सभी थानों में स्टेशन डायरी और विजिटर रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश दिए. कहा कि यह न केवल थाना की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता बढ़ाता है, बल्कि उच्च अधिकारियों की निगरानी में भी सहायक होता है.

पेट्रोलिंग और क्षेत्रीय नेटवर्किंग को करें मजबूत

एसएसपी ने पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त और नेटवर्किंग को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel