Dhanbad News : एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी की जमुनिया कोलियरी में संचालित हाइवॉल पैच में शनिवार को अपराह्न 12.40 बजे बेंच फैल्योर हो जाने से कामगारों के फंसने की सूचना साइट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने परियोजना प्रबंधक रणविजय को देकर मॉकड्रिल किया. पीओ टीएस चौहान एवं सुरक्षा पदाधिकारी एसएसपी सिंह द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही आनन- फानन में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी समेत सभी इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य, बगल के खदान के मैनेजर एवं सुरक्षा पदाधिकारी, माइंस रेस्क्यू रूम धनसार एवं माइंस रेस्क्यू रूम मधुबन से वीके तिवारी दल बल के साथ पहुंचे. पीओ टीएस चौहान ने बताया कि इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी समय पर पहुंचने से पता चलता है कि सभी कार्य के प्रति जागरूक और सजग हैं. मौके पर सेफ्टी ऑफिसर सुरेश प्रजापति, इंजीनियर इंचार्ज संजय सिंह, विद्युत एवं यांत्रिक अभियंता आलोक कुमार, ड्रिल अभियंता वैभव सिंह, विद्युत अभियंता सूरज वर्मा, एमके चौरसिया, आलोक कुमार आलोक, मुकेश कुमार, सुरक्षा समिति के कुलदीप प्रसाद महतो, आरएन ठाकुर, काली साव, कृष्णा राउत, रघुनाथ बराइक, दिलीप नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है