Dhanbad News: भौंरा फोर ए पैच परियोजना के पास से गुजरी भौंरा- जहाजटांड़ मुख्य मार्ग पर दरार पड़ने के बाद से ग्रामीण व प्रबंधन के बीच पिछले 11 दिन से चली खींचतान के बाद शुक्रवार को भौंरा ओपी में ग्रामीणों के साथ भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने बैठक की. उसमें ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों से सड़क पर पड़ी दरार की भराई में सहयोग करने की अपील की. विस्थापित नेता मौसम महांति ने कहा कि जहाजटांड़ के लिए सड़क मरम्मत करना अति आवश्यक है. उसमें सबका सहयोग जरूरी है. बाद में तय हुआ कि ग्रामीण स्वयं खड़ा रह कर सड़क की मरम्मत करायेंगे. इसके बाद दरार की भराई कार्य शुरू किया गया. परियोजना का काम भी चालू हो गया. परियोजना में फिलहाल निषेधाज्ञा जारी है. बैठक में अनि संतोष कुमार, मौसम महांति, उमेश यादव, रामचंद्र महतो, सुशील महतो आदि ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है