Dhanbad News : भौंरा ओपी पुलिस ने कालीमेला दामोदर नदी घाट के समीप से एक बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया. बताया जाता है कि दामोदर से बालू उठाव पर रोक लगने के बावजूद कालीमेला घाट से ट्रैक्टर संचालकों द्वारा अवैध तरीके से बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ठेकेदार व अन्य लोगों में बेचा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने छापेमारी कर पकड़ लिया. पुलिस को देख चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि इसकी जानकारी झरिया सीओ व खनन विभाग दी गयी है. खनन विभाग के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है