धनबाद.
धनबाद नगर निगम ने पार्किंग व सैरातों की बंदोबस्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. निगम कुल नौ स्थानों की बंदोबस्ती करने जा रहा है. जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन तथा पंजीयन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई, अपराह्न तीन बजे तक है. निविदा खुलने व बंदोबस्ती की प्रक्रिया इसके बाद पूरी की जायेगी.नगर निगम क्षेत्र में 18 पार्किंग व सैरात
नगर निगम क्षेत्र में कुल 18 पार्किंग व सैरात चिह्नित हैं. एमएफटीसी के माध्यम से पूर्व में सभी पार्किंग व सैरातों के लिए ऑनलाइन टेंडर निकाला गया था. इसमें नौ जगहों पर स्थित पार्किंग स्थल व सैरातों की बंदोबस्ती की गयी है. शेष नौ पार्किंग स्थल व सैरातों के लिए तीन बार निकाले गये ऑनलाइन टेंडर में कोई भी आवेदक शामिल नहीं हुआ. ऐसे में नगर निगम की ओर से पार्किंग व सैरातों की बंदोबस्ती के लिए ऑफलाइन टेंडर निकाला गया है.
बरटांड़ बस स्टैंड के लिए 75 लाख रुपये से शुरू होगी बोली
धनबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार बरटांड़ बस पड़ाव व बैरियर के लिए 75 लाख पांच हजार 152 रुपये बेस प्राइस तय किया गया है. वहीं शांति भवन से टाटा मोटर्स एवं राजेंद्र मार्केट बैंक मोड़ कुंआ से टाटा मोटर्स के सामने सड़क के दोनों ओर पार्किंग स्थल के लिए बेस प्राइस नौ लाख 752 रुपये निर्धारित है. झरिया टेक्सटाइल मार्केट के दोनों तरफ पार्किंग स्थल के लिए तीन लाख 37 हजार 744 रुपये, राजेंद्र मार्केट से ईश्वर लाल चावड़ा मेंशन मार्केट तक सात लाख 74 हजार 592 रुपये, हीरापुर हटिया चौपाटी के लिए नाै लाख 83 हजार 212 रुपये, पार्क मार्केट चिल्ड्रन पार्क के लिए 12 लाख 50 हजार 148 रुपये, सिंदरी के शहरपुरा नेहरू मैदान एवं सब्जी मार्केट गुरुद्वारा के लिए नौ लाख 45 हजार तीन रुपये, कतरास बाजार हटिया स्थित पार्किंग व स्टॉल बंदोबस्ती के लिए 13 लाख 87 हजार 988 रुपये एवं लिलोरी पार्क पार्किंग के लिए दो लाख 54 हजार 29 रुपये से बोली शुरू होगी.10 माह के लिए होगी बंदोबस्ती
नगर निगम यह बंदोबस्ती वर्ष 2025-26 के लिए कर रहा है. एक जून से 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए पार्किंग व सैरातों की बंदोबस्ती होगी. इसमें भाग लेने के लिए न्यूनतम 10 प्रतिशत राशि पहले जमा करनी होगी. उसके बाद ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए राशि सहित सभी सूची जारी कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है