27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सुदूर इलाकों में जुलाई से शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा

धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जुलाई माह से बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी.

धनबाद.

धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जुलाई माह से बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी. इसका लाभ वैसे ग्रामीणों को मिलेगा, जो सुदूर ग्रामीण इलाके व पहाड़ की तलहटी के गांव में रहते हैं. जहां चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल है. ऐसे में आकस्मिक स्थिति में जरूरत पड़ने पर मरीजों को सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है. इस समस्या से निबटने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने धनबाद समेत अन्य जिलों में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत धनबाद जिले को पांच बाइक एंबुलेंस देने की तैयारी है. योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर निकाला है. अधिकारियों के अनुसार टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

जिला स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण इलाकों की मांगी गयी सूची

बाइक एंबुलेंस सेवा के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से धनबाद के सुदूर ग्रामीण इलाकों की सूची मांगी गयी है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार टुंडी, तोपचांची व गिरिडीह से सटे इलाकों के नाम सूची में अंकित किये जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में कई ऐसे गांव व टोले हैं, जो पहाड़ी की तलहटी में बसे हैं. इनमें से कई गांव पूर्व में नक्सल प्रभावित होने के कारण इनका विकास नहीं हो पाया है.

एजेंसी के माध्यम से बाइक एंबुलेंस सेवा होगी संचालित

बाइक एंबुलेंस सेवा योजना, एजेंसी के माध्यम से संचालित की जायेगी. टेंडर कर स्वास्थ्य मुख्यालय एजेंसी का चयन करने में जुटा है. मरीज को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने पर एजेंसी को भुगतान किया जायेगा.

धनबाद में सेवा शुरू करने को लेकर पहले भी हुई थी कवायद

बता दें कि इससे पूर्व भी धनबाद जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. मुख्यालय स्तर पर टेंडर भी निकला था, लेकिन तकनीकी कारणों से योजना आगे नहीं बढ़ पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel