DHANBAD NEWS:
गोविंदपुर थाना अंतर्गत एनएच-19 अंबोना मोड़ में बुधवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे कार से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार रामशंकर शर्मा व लुबिन हालदार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पश्चिम बंगाल से औरंगाबाद जा रहे थे. सूचना पर पुलिस गश्ती दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि कार(जेएच10बीएल/9578) अंबोना मोड़ पर तेज रफ्तार से सड़क क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान गोविंदपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल(डब्ल्यू बी20बीएम/6649) अनियंत्रित होकर कार से टकरा गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है