Dhanbad News: तेतुलमारी-राजगंज मार्ग के शक्ति चौक केसीआर के समीप शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कंटेनर की चपेट आने से गोमो के बाइक सवार मो शहबाज (40 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि मो. शमशेर घायल हो गया. सूचना पर तेतुलमारी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक तथा घायल को ग्रामीणों के सहयोग से एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद कंटेनर का चालक फरार हो गया. पुलिस कंटेनर (एचआर 55 ए एफ 6872) तथा बाइक((जेएच 10 बी एच 4290) को जब्त कर थाना ले आयी. मृतक व घायल दोनों गोमो हरिहरपुर के निवासी हैं. मो. शहबाज धनबाद के चाउमीन दुकान से सुबह अपने घर हरिहरपुर बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में शक्ति चौक, केसीआर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर की चपेट में उसकी बाइक आ गयी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंटेनर चालक को झपकी लगने के कारण घटना हुई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है