28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: दिन दहाड़े दो महिलाओं की चेन झपटकर भागे बाइक सवार उचक्के

धनबाद में लगातार चेन छिनतई की घटनाएं घट रही हैं. पिछले दो दिनों में तीन महिलाओं का चेन छीन कर बाइकर्स फरार हो गये हैं. पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी है.

धनबाद.

धनबाद में लगातार चेन छिनतई की घटनाएं घट रही हैं. पुलिस अब तक किसी भी अपराधी को पकड़ने में विफल रही है. शुक्रवार को भी बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े दो महिलाओं की चेन झपट ली. इसके साथ ही पिछले दो दिनों में शहर में तीन महिलाओं की चेन बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने झपट ली. तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले एक ही गिरोह के सदस्य हैं. तीनों घटनाओं में अपराधियों का हुलिया व बाइक समान थे. मामले में तीनों महिलाओं ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस सभी स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बिनोद बिहारी महतो चौक के पास महिला की चेन छपटी

धनबाद थाना क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो चौक के पास रहने वाले धीरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी मंजू कुमारी की चेन शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने झपट ली. महिला ने बताया कि सुबह सात बजे बिनोद बिहारी महतो चौक पर सब्जी खरीदने गयी थी. लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधी आये और उनके गले से सोने की चेन झपट कर भूली की तरफ भाग गये. घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज खंगाली.

प्रोफेसर कॉलोनी में महिला की चेन छीनी

हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अजय कुमार की पत्नी सरीता देवी की चेन भी शुक्रवार को पूर्वाह्न अपराधियों ने छीन ली. सरीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर निकली थी. इस दौरान प्रोफेसर कॉलोनी शांति निकेतन के पास एक बाइक पर सवार दो युवक आये और उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गये.

गोल्फ ग्राउंड के बाहर टहल रही महिला की चेन छीनी

डीएस कॉलोनी के बिजोया इनक्लेव में रहने वाली विपिन बिहारी सिंह की पत्नी ऐनाखी सिंह की चेन अपराधियों ने गुरुवार के शाम आठ बजे गोल्फ ग्राउंड के बाहर झपट ली. उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम वह पति और पुत्री के साथ गोल्फ ग्राउंड घूमने आयी थी. बाहर निकले तो बेटी को पानीपुरी खिलाने के लिए पति ने रोक लिया. इस बीच वह गोल्फ ग्राउंड से बाहर निकल रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक आये और उनकी चेन झपट कर फरार हो गये. चेन की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये थी. बाइक पर सवार युवक से सफेद टी शर्ट पहनी थी, वह मोटा व लंबा था. वहीं दूसरा टोपी पहने हुए था. उनकी लिखित शिकायत धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel