धनबाद.
बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार को अलग-अलग दो महिलाओं चेन झपट ली. पहली घटना धैया के धीरेंद्रपुरम निवासी रमा सिंह के साथ घटी. रमा सिंह शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर अपने घर धीरेंद्रपुरम की ओर लौट रही थी. इस दौरान रानीबांध तालाब के पास बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गये. रमा सिंह के अनुसार बाइक पर सवार अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. अपराधियों ने इतनी तेजी के साथ घटना को अंजाम दिया कि उन्हें कुछ समझने का मौका नहीं मिला. पीड़िता ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में की है. वहीं दूसरी घटना नवाडीह स्थित बिनोद बिहारी चौक के पास हुई. यहां बाइक सवार अपराधियों ने नवाडीह निवासी महिला के गले से चेन झपट ली और फरार हो गये. हालांकि, पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है