बायोमीट्रिक अटेंडेंस लागू होने के बाद भी सभी शिक्षक इस पर अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं. अभी मात्र 76 प्रतिशत शिक्षक ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस बना रहे हैं. इसमें सुधार को लेकर विभाग सख्त हो गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने अटेंडेंस नहीं बनाने वालों को चिह्नित करने को कहा है. मंगलवार को उपायुक्त समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति दर्ज होने पर नाराजगी जतायी. वहीं बिना बायोमीट्रिक अटेंडेंस के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं होने पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) का भी वेतन रोकने को कहा है.
शिक्षक आयेंगे तभी होगी पढ़ाई :
उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाने के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस लेना जरूरी है. विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी तभी बच्चों की भी उपस्थित रहेगी. उन्हें शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही सोच है कि राज्य के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. अन्य जिलों की तरह धनबाद में भी मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बने हैं.प्रोजेक्ट रेल की समीक्षा की :
बैठक में उपायुक्त ने रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग (बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन) की समीक्षा की. उन्होंने सभी विद्यालयों में रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग के नियमानुसार शत प्रतिशत छात्रों की परीक्षा लेने, परीक्षा का मूल्यांकन करने, विद्यार्थियों के नाम के साथ परिणाम बोर्ड पर डिस्प्ले करने, सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी का नाम अलग से डिस्प्ले करने आदि निर्देश दिये.बीसीसीएल से एनओसी ले :
बैठक में उपायुक्त ने राज प्लस टू हाई स्कूल के लिए चिन्हित जमीन का बीसीसीएल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया. स्कूल के 10 कमरों के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये का फंड आवंटित है. लेकिन जमीन नहीं मिलने से भवन नहीं बन पा रहा है. उन्होंने ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य विषयों की समीक्षा की. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार समेत शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है