Dhanbad News : बुधवार को बीआइटी सिंदरी की प्रतिनिधि पत्रिका सर्जना द्वारा एक यादगार विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रशासनिक भवन स्थित गार्डेन में उत्साह के साथ यह मनाया गया. सीनियर्स छात्रों के लिए एक फोटोशूट कार्यक्रम भी हुआ. कॉलेज जीवन की सुनहरी यादों को संजोने के उद्देश्य से फोटोशूट किया गया. इस अवसर पर सर्जना के प्रभारी प्राध्यापक डाॅ माया रंजन राय, पूर्व मुख्य संपादक आयुष कुमार एवं सर्जना के सभी सदस्य मौजूद थे. डाॅ माया रंजन राय ने अंतिम वर्ष के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है