Dhanbad News : गर्मी के दिनों में निर्बाध पेयजल व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को ग्रामीण भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेतृत्व में लोगों ने ऐना कोलियरी कार्यालय में पीओ से मुलाकात की. मीडिया प्रभारी कौशल वर्मा ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र के ऐना परसाटांड़ बस्ती, ऐना तालाब मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पेयजल का संकट है. गर्मी के दिनों में हजारों की आबादी पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाती है. ऐसे में टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाए. जिस पर कोलियरी के पोओ बीके झा ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर क्यूम अंसारी, विक्की केसरी, सूरज वर्मा, मधेश्वरी चंद्रवंशी, अजय पंडित, लाटो शाह, मनोज साहू, अभिनव मिश्रा, दीपक चंद्रवंशी, रंजीत भुइयां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है