Dhanbad News: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा जोड़ापोखर मंडल ने रविवार को पाथरडीह भारत माता चौक से तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. तिरंगा यात्रा पाथरडीह ऑटो स्टैंड से लोको बाजार, ट्रैफिक कॉलोनी, रामलाल चौक, दुर्गा मंदिर होकर भारत माता चौक पहुंची. यात्रा में भाजपा जिला मंत्री प्रियंका देवी, उचित महतो, अजय कुमार दास, स्वरूप राय, पशुपति कुम्हार, उज्ज्वल कुमार मंडल, दीपक महतो, आकाश रजक, राजेश साव, वीरेंद्र साव, सत्यजीत सिंह, अनुज कुमार सिंह, सोनू कुमार, आर्यन ठाकुर, रोहित बाउरी, सुशीला देवी, रुबी देवी, अनिता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है