भाजपा धनबाद ग्रामीण एवं महानगर जिला के कई मंडलों में मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिला को देने की तैयारी चल रही है. पार्टी कम से कम सात मंडलों में महिला को कमान देने की तैयारी में है. भाजपा में सदस्यता अभियान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है. धनबाद महानगर में 17 तथा धनबाद ग्रामीण जिला में 18 मंडल है. इस तरह यहां कुल 35 मंडल है. वर्तमान में सभी मंडल अध्यक्ष पुरुष ही हैं. भाजपा नेतृत्व इस बार तय किया है कि एक तिहाई पद महिलाओं को देगी. पिछली बार भी महिलाओं को जिला एवं मंडल में पदाधिकारी तो बनाया गया. लेकिन, अध्यक्ष का पद नहीं दिया गया. इस बार सभी मंडलों से पांच-पांच नामों की सूची मंगायी गयी है. इसमें लगभग सभी मंडलों अध्यक्षों ने एक नाम अपने खुद का दिया है. इसके अलावा सभी मंडलों से एक-एक महिला का भी नाम भेजा गया है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यहां 20 फीसदी मंडल अध्यक्ष का पद महिला को मिलना तय माना जा रहा है. यानी सात से आठ महिलाएं पार्टी का मंडल स्तर पर नेतृत्व करेंगी.
महिलाओं के बीच पैठ बढ़ाने की तैयारी :
भाजपा नेतृत्व महिलाओं के बीच पैठ बढ़ाने की तैयारी में है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण को पहले पार्टी के अंदर लागू करना चाहती है. इसके तहत इस बार मंडल अध्यक्ष के अलावा मंडल एवं जिला पदाधिकारियों में भी महिलाओं की संख्या बढ़ेगी. इसमें भी हर जाति, वर्ग को एडजस्ट किया जायेगा. यहां के सांसद, संबंधित क्षेत्र के विधायकों के साथ ही वर्तमान महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्षों तथा मंडल अध्यक्षों से भी नामों की सूची मांगी गयी है. जल्द ही प्रदेश कमेटी द्वारा मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर पार्टी के अंदर सरगर्मी तेज हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है