Dhanbad News : एग्यारकुंड भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत चन्द्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को गलफरबाड़ी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में संकल्प सभा की गयी. उसमें प्रभारी राजेश चौधरी, संयोजक रवि वर्मा, सहसंयोजक राहुल मोदक शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. संकल्प सभा प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं.
चैता पंचायत में भी भाजपा की संकल्प सभा
भाजपा गोमो मंडल की ओर से मंगलवार को विकसित भारत के अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चैता पंचायत में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मौके पर गोमो मंडल अध्यक्ष सुरेश महतो, विकास कुमार महतो, कपिल सिंह, आशुतोष पाल, श्रीकांत मंडल, शक्तिपद मिश्रा, जय नारायण महतो, जीतू मंडल, लतिका देवी, सुभाष सोनी, भगीरथ मंडल, बादल कुमार मंडल, रंजीत मंडल, गौरा चंद्र मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है