गुरुवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश आफत बनकर बरसी. झमाझम बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर तेज आंधी के साथ हुई बारिश से बिजली के उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे पूरे शहर में देर रात तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में आयी खराबी को दुरुस्त कर बिजली सेवा बहाल की गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार तेज हवा के साथ हुई बारिश में शहर के दो दर्जन से जयादा जगहों पर बिजली के पोल टूट गये हैं. इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की सूचना दर्ज की गयी. वहीं विभिन्न इलाकों में बिजली के तार टूटने से भी बिजली सेवा प्रभावित रही. बिजली के तारों पर पोस्टर व पेड़ के डाल के टूट कर गिरने से देर रात तक कई इलाकों की बिजली गुल रही. बारिश थमने के बाद जेबीवीएनएल की ओर से पेट्रोलिंग शुरू कर विभिन्न जगहों पर आयी खराबी का पता लगाया गया. देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों में आयी खराबी की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
इन इलाकों में टूटे पोल, तारों पर गिरे पेड़ के डाल :
जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार सरायढेला, कुसुम विहार, दामोदरपुर, पॉलिटेक्निक, हाउसिंग कॉलोनी, विशुनपुर, पांडरपाला, दहुआटांड़, विनोद बिहारी चौक के समीप, गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड के विभिन्न जगहों पर बिजली के पोल टूट कर गिर गये. इसके अलावा बैंक मोड़, मटकुरिया, नया बाजार, सरायढेला मेन रोड से लेकर गोल बिल्डिंग तक, हीरापुर, पार्क मार्केट, तेलीपाड़ा समेत अन्य जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ के डाल टूट कर गिरने व तारों पर पोस्टर फंसने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. देर रात तक तार पर से पेड़ की डाल हटाने का काम जारी था.इन इलाकों में जले ट्रांसफॉर्मर :
बारिश में शहर के हीरापुर, मनईटांड़, केंदुआ, पांडरपाला, वासेपुर, विनोद नगर, रंगनीभीठा समेत अन्य इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी है. इसके अलावा विभिन्न इलाकों में भी ट्रांसफॉमर में खराबी आने की सूचना दर्ज की गयी.लोकल फॉल्ट को रात में नहीं किया गया दूर :
शहर के लिपिडीह काली मंदिर रोड, कुसुम विहार, हंस विहार के पीछे का इलाका, प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़, मनईटांड़, लोहारकुल्ही आदि समेत कई इलाकों में गुरुवार को लोकल फॉल्ट आने की कई शिकायतें जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी. हालांकि, देर रात तक बिजली कर्मियों द्वारा शहर में आयी बड़ी खराबी को दुरुस्त करने का काम किया गया. इस कारण कई इलाकों में गुरुवार को लोकल फॉल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को सभी खराबी को दुरुस्त कर बिजली सेवा बहाल करने का दावा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है