Dhanbad News : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन द्वारा ब्लॉक दो क्षेत्र के चार पूर्व मृत कर्मियों के आश्रितों को निर्गत स्वीकृति पत्र के आलोक में शुक्रवार को ब्लॉक दो महाप्रबंधक जीसी साहा एवं अवर महाप्रबंधक कुमार रंजीव द्वारा सभी आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. एपीएम अनिल कुमार ने बताया कि चारों पूर्व कर्मियों का आकस्मिक निधन होने के बाद अनुकंपा के आधार पर उनके आश्रितों को नियोजन दिया गया है. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीके झा, उप प्रबंधक अजय सिंह यादव, नोडल अधिकारी ( नियोजन), सुश्री स्नेहा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है