Dhanbad News : विद्यालयों में संचालित पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन एवं बच्चों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति को बढ़ाया जाए और औसत उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रहे. बच्चों को मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाए. उसमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. बैठक में बीइइओ सहदेव महतो, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, सीडीपीओ सविता कुमारी, गोदाम मैनेजर सुनील कुमार दास, ललन कुमार, शिक्षक हरदेव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है