Dhanbad News: वासेपुर के कलाली बगान इलाके में मंगलवार की देर रात बमबाजी की घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही बैंकमोड़ व भूली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बमबाजी की घटना आपसी रंजिश और इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई थी. आरोपियों ने कलाली बगान निवासी अफजल अंसारी के घर के बाहर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. बैंकमोड़ पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दोनों आरोपियों वासेपुर के कुरैशी मुहल्ला निवासी नाटू कुरैशी और आरा मोड़ निवासी राजू झाड़ी को हिरासत में लिया और उनके पास से दो जिंदा बम बरामद किया है. बैंकमोड़ पुलिस दोनों आरोपियों को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
नन्हें हत्याकांड का आरोपी है राजू झाड़ी :
बता दें कि राजू झाड़ी नन्हें हत्याकांड का आरोपी है. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल बेल पर बाहर है. वहीं नाटू कुरैशी भी चोरी, छिनतई, लूट समेत अन्य मामले में कई बार जेल जा चुका है.अफजल अंसारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया केस :
घटना के बाद कलाली बगान निवासी अफजल खान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ उनके घर में बमबाजी करने का मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि मई, 2024 को उन्होंने रेयाज उर्फ राजू कलाल, राजू झाड़ी, नाटू कुरैशी समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध बैंकमोड़ थाने में कांड संख्या 82/24 दर्ज कराया था. इस मामले में रेयाज उर्फ कलाल जेल में बंद है. इसके बाद बार-बार आरोपियों द्वारा मुझे केस उठाने की धमकी दी जा रही थी. बाद में 21 जुलाई, 2025 को न्यायालय के समक्ष उन्होंने आरोपियों के साथ समझौता कर लिया. इसके बाद से ही आरोपियों का रवैया बदल गया और वे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है