Dhanbad News : बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जिला परिषद मैदान में लगाये गये पुस्तक मेला के नौवें दिन शनिवार को बड़ी संख्या में बुक्स लवर पहुंचे और अपनी पसंदीदा किताबें खरीदी. मेले के छात्र मंच में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अरात्रिका साहा को प्रथम स्थान और इशानी दास को दूसरा स्थान मिला. छात्र मंच का संचालन सोहिनी बनर्जी ने किया. प्रसिद्ध लेखिका तंद्रा भट्टाचार्य ने अच्छी आदतों और व्यक्तित्व विकास में उपन्यास पढ़ने के महत्व पर प्रकाश डाला. रिकी बागती के पारुल डांस अकादमी के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सोवन सुंदर बसु ने काव्य पाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने किया. कल पुस्तक मेला का आखिरी दिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है