Dhanbad News : गोविंदपुर अंचल एक में स्थित महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय बरवापूर्व एवं श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय बागसुमा में बुधवार को प्रोजेक्ट रेल की दो दिवसीय मासिक परीक्षा शुरू की गयी. नवम एवं दशम वर्ग के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान के तहत गोविंदपुर बीआरसी को नवम एवं दशम वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए आवंटित किया गया है, लेकिन अभी तक विद्यालय में पाठ्य पुस्तक नहीं पहुंची है. बगैर पाठ्य पुस्तक के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना पड़ रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवली में प्रोजेक्ट रेल की मासिक परीक्षा प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग तक के विद्यार्थियों से ली गयी. प्रधानाध्यापक अवनीकांत झा ने बताया कि कॉपी में टेस्ट परीक्षा ली गई है, मासिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है