Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के खरखरी कोलियरी जंगल में एमडीओ मोड के तहत हिलटॉप निजी कंपनी द्वारा छह माह बाद फिर बाउंड्री निर्माण कार्य शुरूकराया गया. निर्माण कार्य शुरु होने पर आस पास के क्षेत्रों के रैयत व स्थानीय ग्रामीण नियोजन व मुआवजा को लेकर अलग अलग एकजुट होना शुरू हो गो हैं. हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर धर्माबांध व मधुबन पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है. प्रभावित पंचायत के रैयत मुआवजा व नियोजन को लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो, गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी व माले राज्य पदाधिकारी सह बीसीकेयू केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम के पास फरियाद लगा रहे हैं. एक तरफ रैयत व ग्रामीणों की पक्ष में गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी लगातार पत्राचार कर बीसीसीएल प्रबंधन व हिलटॉप कंपनी पर कई आरोप लगा कर आंदोलन का चेतावनी दे रहे हैं. वही दूसरी तरफ धनबाद सांसद ढुलू महतो के पक्ष में भाजपा के सिनीडीह मंडल अध्यक्ष उत्तम गयाली ने कहा है कि क्षेत्र के लोग सांसद के साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है