26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बागसुमा की सीएचओ ने बीपीएम पर लगाया वेतन में हिस्सेदारी मांगने का आरोप

कहा- पहले 10 फीसदी देते थे हिस्सा, अब 15 प्रतिशत मांग रहे, सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की

धनबाद.

गोविंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर बागसुमा की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) रीना कुमारी ने गोविंदपुर के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) प्रमोद कुमार पर वेतन में हिस्सेदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने स्वास्थ्य विभाग के शिकायत पोर्टल सीपी ग्राम पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराई है. इस शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन ने मामले के जांच के आदेश दिया है.

क्या है शिकायत में

पोर्टल में किए गए शिकायत में सीएचओ रीना कुमारी ने बताया है कि प्रमोद कुमार उनसे उनके वेतन का 15 प्रतिशत हिस्सा मांग रहे हैं. शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि वह पहले वेतन समेत मिलने वाले अन्य अन्य इंसेंटिव का 10 प्रतिशत हिस्सा देती थीं. लेकिन, अब प्रमोद कुमार 15 प्रतिशत मांग रहे हैं. इससे वह परेशान है. इधर पत्र मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है. पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. जांच कमेटी में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास व डॉ विकास राणा को शामिल किया गया है. दोनों अधिकारी इस गंभीर आरोप की जांच कर रिपोर्ट सिविल सर्जन को देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel