Dhanbad News: निरसा में पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर युवक को गोली मारने का मामलाDhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव में सोमवार की रात पैतृक संपत्ति विवाद में मो रहमान शेख (40) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने बुधवार को रहमान के भाई शेख इस्माइल, बहन मनीरा बीवी (पति शेख अब्दुल्ला) तथा भगीना शेख मुनीबुल को जेल भेज दिया. हमले में घायल रहमान शेख का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर, शेख रहमान ने सरायढेला पुलिस को दिये फर्द बयान के आधार पर इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बहन ने लाकर दी पिस्टल, जीजा ने मारी थी गोली
रहमान ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि 26 मई की शाम छह बजे जमीन विवाद को लेकर भाई शेख इस्माइल, शेख इसराइल, बहन मनीरा बीवी, उसके पति शेख अब्दुल्ला, भगीना शेख मुनीबुल, शेख साहिबुल, अफसाना बीवी, अनीशा बीवी, शेख जुमशेद, शेख अब्दुल, शेख रशीद, शेख गुल्फराज ने घर पर हमला कर दिया. मुझे, मेरे पुत्र शेख रिजवान व पत्नी रेजा बीवी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान मेरी बहन पिस्टल लेकर पहुंची और अपने पति शेख अब्दुल्ला को दे दी. उसने कहा कि इसे जान मार दो. इसके मरते ही जमीन हम लोगों की हो जायेगी. इसके बाद शेख अब्दुल्ला ने पिस्टल से मेरे ऊपर गोली चला दी. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस एक्ट 191 (1), 191 (3), 190, 115 (2), 352, 351 (2) (3) (109) तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है