धनबाद.
गया पुल पर नये अंडरपास के बनने का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को कैबिनेट ने रेल अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए निकाली गयी निविदा को मंजूरी दे दी. डीएमएफटी फंड से वित्तीय वर्ष 2023-24 में निकाले गये टेंडर में निविदाकार द्वारा दी गयी निगोशिएटेड राशि, जो टेंडर पेपर की राशि से 17.895 प्रतिशत अधिक है. के कारण टेंडर का निपटारा नहीं हो पा रहा था. अब कैबिनेट ने एक वर्ष से अधिक कार्यावधि के लिए निविदा निस्तार को लेकर दस प्रतिशत की निर्धारित (अधिसीमा) को शिथिल कर उपर्युक्त निविदा के निष्पादन के लिए विभागीय निविदा समिति को टेंडर पेपर की राशि से 17.895 प्रतिशत अधिक राशि तक निविदा निस्तार की शक्ति विस्तार के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी. इसके साथ ही आरओबी निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. ज्ञात हो कि नये अंडरपास की प्राक्कलित राशि 24.89 करोड़ थी. जबकि शीला कंस्ट्रक्शन ने टेंडर राशि से 17.89 प्रतिशत अधिक रेट कोट किया था, जिसे आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब अंडरपास की प्राक्कलित राशि 29.34 करोड़ हो गयी.तीन कंपनियों ने डाला था टेंडर
गया पुल अंडरपास के लिए तीन कंपनियाें ने टेंडर डाला था. इनमें शीला कंस्ट्रक्शन के अलावा राजस्थान व पटना की कंपनी थी. राजस्थान व पटना की कंपनी का टेंडर रिजेक्ट हो गया. वहीं शीला कंस्ट्रक्शन ने टेंडर में क्वालिफाई किया. हालांकि इस कंपनी ने प्राक्कलित राशि से 17.89 प्रतिशत रेट अधिक कोट किया था. प्राक्कलित राशि से 10 प्रतिशत तक रेट कोट करने पर टेंडर कमेटी निर्णय लेती है. 10 प्रतिशत से अधिक रेट होने पर कैबिनेट स्तर से निर्णय होता है. यहां से एप्रूवल मिलने पर अंडरपास का काम शुरू होगा.वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर बनेगा दूसरा अंडरपास
गया पुल के वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर दूसरी तरफ नया अंडरपास बनेगा. इसकी लंबाई 40 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी. श्रमिक चौक से पूजा मंडप के बगल से रेलवे के गोदाम होते हुए दूसरी ओर पेट्रोल पंप के पास सड़क निकलेगी. नये अंडरपास के लिए रेलवे के गोदाम को तोड़ा जायेगा. कुछ मकान-दुकानों को भी तोड़ा जायेगा. पथ निर्माण विभाग के मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गया पुल नये अंडरपास के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. शीला कंस्ट्रक्शन को काम अवार्ड किया जायेगा. इसके बाद सिक्युरिटी मनी व कागजी प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट किया जायेगा. माह, दो माह में अंडरपास का भी काम शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है