Dhanbad News : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी विद्युत सब-स्टेशन में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने आधा दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर करीब ढाई सौ फीट एल्युमिनियम का केबल काट लिया. घटना के कारण आसपास के इलाकों के तीन हजार की आबादी के बीच बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गयी. प्रबंधन ने केबल लूट की घटना की सूचना रामकनाली ओपी पुलिस को दे दी है. भुक्तभोगी कर्मियों में गोवर्धन बाउरी, लक्ष्मण भुइयां, रूपेश राठौर, सिराजुद्दीन हक, सुबोध बाउरी, नंदलाल राय ने बताया कि रात एक बजे करीब 20-25 की संख्या नकाबपोश अपराधियों का दल लाठी, डंडा, फरसा, तलवार, कुल्हाड़ी व आरी लेकर पहुंचा. बिजली फॉल्ट रहने के कारण हम सभी सब-स्टेशन के समीप बैठे थे. उसके बाद अपराधियों ने सभी को बंधक बना लिया और केबल काट कर चलते बने. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर हल्ला किया, तो जान से मार देंगे.
दास टोला के लोगों ने सब-स्टेशन व थाना में किया हंगामा :
इधर, सुबह पानी व बिजली की आपूर्ति ठप होते ही रामकनाली दास टोला तथा आदर्श कॉलोनी की महिला व पुरुषों ने विद्युत सब-स्टेशन के समीप पहुंच कर हंगामा किया. प्रभावित लोगों ने बताया कि प्रबंधन की लचर व्यवस्था के कारण हमलोगों को बिजली व पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही सभी रामकनाली ओपी पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने सभी को शीघ्र बिजली आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद सभी चले गये. महिलाओं का कहना था कि लगातार हो रही केबल लूट व फॉल्ट के कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है