Dhanbad News :इसीएल मुगमा क्षेत्र की कुमारधुबी कोलियरी के फिल्टर प्लांट में शुक्रवार देर रात में अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल, मोटर सहित अन्य सामान लूट लिये. घटनास्थल से चिरकुंडा थाना की दूरी मात्र एक-डेढ़ किलोमीटर है, लेकिन शनिवार रात तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दिया जाना चर्चा का विषय है. फिल्टर प्लांट में कार्यरत कर्मी श्यामल मंडल ने बताया कि देर रात लगभग डेढ़ बजे दो दर्जन से अधिक अपराधी हरवे हथियार से लैस होकर आये ऐकर उसे और मैगजीन घर में तैनात सुरक्षाकर्मी विजय सिंह को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की. घटनास्थल से थोड़ी दूर रेलवे लाइन के पास जंगल में ले जाकर बैठा दिया. फिर फिल्टर प्लांट के एक कमरे का ताला तोड़कर एक मोटर, 20 फीट केबल, पानी फिल्टर करने वाली मशीन सहित लोहा की पाइप ले भागे. अपराधियों के जाने के बाद दोनों ने फिल्टर प्लांट के पास आकर हल्ला मचाया, तो लोग जुटे. सूचना पाकर शनिवार सुबह सुरक्षा अधिकारी जॉन कुजूर ने फिल्टर प्लांट पहुंच कर जानकारी ली. पुलिस को सूचना देने के सवाल पर कहा कि लिंक फेल होने के कारण ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. लिंक आते ही ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है