28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गोविंदपुर व टुंडी के मॉडल विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन को चलेगा अभियान

नामांकन को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं.

जिले में गोविंदपुर व टुंडी में संचालित मॉडल विद्यालयों में छठी कक्षा में 40-40 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार किया जाना है. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं. बच्चों के नामांकन के लिए एक अप्रैल को न्यूनतम आयु 10 वर्ष व अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. नामांकन के लिए जिला के निवासी तथा जिला के किसी भी विद्यालय से कक्षा पांच (पांच) उत्तीर्ण/कक्षा या छठी में अध्ययनरत छात्र-छात्रा या ड्रॉप आउट वर्ग- पांच पास छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन नामांकन की सुविधा :

मॉडल विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है. विद्यालय के शिक्षक, प्रखंड एमआइएस समन्वयक, संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी आवेदकों द्वारा भरे गये नामांकन फॉर्म को प्राप्त कर जैक पोर्टल पर ऑनलाईन इंट्री की जायेगी. मॉडल विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं मॉडल विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर कैंम्पेन, नजदीकी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयें में भ्रमण, नजदीकी गांवों, मुहल्लों एवं टोलों में भ्रमण किया जाना है. साथ ही नामांकन फॉर्म का भी वितरण किया जाना है.

15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन :

परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद की वेबसाइट से ऑनलाइन भरा जा सकता है. आवेदन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित है. अभ्यर्थी द्वारा भरा हुआ आवेदन प्रपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के लॉगइन में उपलब्ध होगा. इसका अनुमोदन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा.

चार मई को होगी परीक्षा :

नामांकन के लिए चार मई को प्रवेश परीक्षा होगी. 29 अप्रैल को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी. इसमें अंग्रेजी व गणित 30-30 अंक, सामाजिक विज्ञान के 40 अंक होंगे. मॉडल विद्यालयों के कक्षा छह में नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा. मेधा सूची जिला स्तर पर बनेगी. रिक्त सीटों पर नामांकन विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय के पोषण क्षेत्र के बच्चे को विद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel