27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद क्लब चुनाव में चेतन गोयनका समेत कई दावेदारों ने अंतिम दिन भरा नामांकन

952 वोटर करेंगे धनबाद क्लब के पदाधिकारियों का फैसला, सोमवार को स्क्रूटनी व मंगलवार को नाम वापस, 15 को मतदान

धनबाद क्लब चुनाव इस बार चर्चा का केंद्र बना हुआ है. रविवार को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रमुख सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया. वरीय उपाध्यक्ष पद के लिए चेतन गोयनका और डॉ ओपी अग्रवाल ने नामांकन किया. इससे अब इस पद पर त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चेतन गोयनका, दीपक कनोड़िया और डॉ ओपी अग्रवाल आमने-सामने होंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए धीरज कुमार सिंह, डॉ राकेश इंदर सिंह और रूपेश कुमार बंशल के बीच टक्कर होगी. सचिव पद के लिए अतुल डोकानिया और बसंत हेलीवाल आमने-सामने हैं. धनबाद क्लब के 952 सदस्य हैं. यह वोटर ही धनबाद क्लब के पदाधिकारियों का चयन करेंगे. चुनाव पदाधिकारी मो जावेद खान, डॉ अबीर चक्रवर्ती, विवेक अग्रवाल और नितिन कोठारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी.

प्रमुख पदों पर सीधा मुकाबला :

संयुक्त सचिव पद के लिए चेतन कुमार तुलस्यान और रवि भुवानिया के बीच मुकाबला होगा. कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पोद्दार और विशाल कक्कड़ में सीधा संघर्ष देखने को मिलेगा.

कार्यकारिणी सदस्य के लिए छह दावेदार :

पांच कार्यकारिणी सदस्य के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. आलोक अग्रवाल, कमल चौधरी, पंकज कुमार गयोल, प्रणव चौधरी, सिद्धांत शहबादी और विवेक कुमार अग्रवाल (मिट्टू सरिया).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel