Dhanbad News :
गोशाला ओपी अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के डीवीसी मोड़ के समीप पाथरडीह की ओर से आ रही कार संख्या जेएच05बीडब्ल्यू-4500 अनियंत्रित होकर 10 छलांग लगाकर पुरानी बंद खदान में जा गिरी. गनीमत रही कि उक्त घटना में कार सवार सिंदरी निवासी अशोक सिंह बाल-बाल बच गये. उन्हें खरोंच तक नहीं आयी. सूचना मिलने पर गोशाला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. अशोक सिंह सिंदरी से अपने एक रिश्तेदार को डी-नोबिली मोड़ टाटा जमशेदपुर जाने वाली बस में बैठा कर सिंदरी अपने आवास लौट रहे थे, तभी डीवीसी एफसीआइ अनाज गोदाम के समीप सिंदरी की ओर आ रही एक बाइक को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित हो गयी और बंद खदान में जाकर गिरी. पुलिस ने काऱ को निकाल कर जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है