धनबाद.
जामताड़ा के नारायणपुर में सोमवार की देर रात टायर फटने से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बारे में उनके परिजन प्रवीण ने बताया कि सोमवार की देर रात पूरा परिवार देवघर से धनबाद के कार्मिक नगर लौट रहा था. इस क्रम में एसयूवी (जेएच10डीए 5164) के आगे के दोनों टायर फट गये. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी का एयर बैग भी नहीं खुला. ऐसे में वाहन में सवार गौरी देवी (85 वर्ष), सीता देवी (80), सिद्धार्थ (10), विशाल (40) व विभा(40) घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. अस्पताल लाने के क्रम में ज्यादा खून बहने से पटना की गौरी देवी व सीता देवी की मौत हो गयी. वहीं सिद्धार्थ, विशाल व विभा को प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों ने धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है