शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में जल्द ही मरीजों को एडवांस इसीजी मशीन से जांच की सुविधा मिलेगी. अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र में एडवांस इसीजी मशीन लगाने की योजना पर काम शुरू किया गया है. नयी सेवा के तहत एडवांस इसीजी मशीन से जांच के साथ मरीजों को कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श भी प्रदान किया जायेगा.
कार्डियोलॉजिस्ट बहाल कर रहा मणिपाल हेल्थ मैप :
मणिपाल हेल्थ मैप के धनबाद सेंटर के इंचार्ज बैद्यनाथ ठाकुर अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा के लिए कंपनी की ओर से कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सकों को बहाल किया जा रहा है. इस माह के अंत तक केंद्र में सेवा शुरू कर दी जायेगी. एडवांस मशीन से इसीजी कराने के साथ मरीज की रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक को भेजी जायेगी. रिपोर्ट की जांच कर कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक मरीज को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श प्रदान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है