Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी नौ नंबर साइडिंग में कोयला चोरों द्वारा सीआइएसएफ अधिकारी पर किये गये जानलेवा हमला के मामले में 10 लोगों को नामजद और एक दर्जन से भी अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में लोदना ओपी में में कांड अंकित किया गया है. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घायल सीआइएसएफ के अधिकारी चंद्र प्रकाश मौर्य का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में चल रहा है. घटना के संबंध में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह लोदना क्षेत्र के नौ नंबर साइडिंग में मारपीट की घटना हुई थी. उसमें लोदना ओपी में सीआइएसएफ के अधिकारी चंद्र प्रकाश मौर्य की शिकायत पर 10 नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में मुन्नी देवी, श्रवण साव, रवि साहू, सोहन महतो, रंजीत महतो, सौरव पासवान, महेश ठाकुर, विष्णुदेव पासवान, दिलीप पासवान, सुभाष महतो के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है