27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : किशोर की नृशंस हत्या मामले में पिता के बयान पर मामला दर्ज, तीन हिरासत में

मुख्य अभियुक्त असगर अंसारी फरार, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंदूडीह गांव निवासी सनाउल अंसारी (उम्र 16 वर्ष) की नृशंस हत्या मामले में मृतक के पिता कुद्दूस अंसारी के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने असगर अंसारी एवं अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 /3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता विवेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने चंदूडीह गांव के ही तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती शुक्रवार को गोविंदपुर थाना पहुंचे और ने हिरासत में लिए गये तीनों युवकों से पूछताछ की. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त असगर अंसारी अभी तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जानकारी मिलेगी. पुलिस असगर अंसारी के मोबाइल का सीडीआर निकाल रही है.

पोस्टमार्टम के बाद शव की मिट्टी मंजिल :

इधर गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद सनाउल अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया. चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम में सनाउल की मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. शरीर में विभिन्न जगहों पर मारपीट के निशान पाये गये हैं. उसे घसीटने का भी निशान है. गांव के कब्रिस्तान में उसकी मिट्टी मंजिल कर दी गयी. इस घटना से गांव में बकरीद का उत्साह फीका पड़ गया है. सनाउल की हत्या से पूरे गांव में मातम है.

क्या है मामला :

उल्लेखनीय है कि सनाउल की लाश गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही बरगीडीह, देवली में एक चहारदीवारी के पेड़ में लटकी मिली थी. हत्यारे ने सनाउल अंसारी की बेरहमी से मारकर हत्या कर दी थी. उसका गला दबाया गया तथा गला और हाथ -पैर बांध दिया गया था. सनाउल अंसारी तीन जून को दिन में गोविंदपुर बाजार जाने की बात कह कर गांव के ही असगर अंसारी के साथ निकाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel