21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मरने का नाटक कर अपराधी ने बचायी थी ग्रामीणों से जान, इलाज के बाद भेजा गया जेल

बिराजपुर में जेवर कारोबारी से लूटपाट का मामला, दूसरे जेवर कारोबारी को थी लूटने की योजना, अमन साहू गैंग से जुड़े हैं सभी अपराधी

बिराजपुर बाजार के सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट के दौरान ग्रामीणों के हत्थे चढ़े कारू महतो काे एसएनएमएमसीएच में इलाज के बाद बरवाअड्डा पुलिस ने गुरुवार को धनबाद जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में कारू ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना दीपक दास (गिरिडीह) व पुनीत तुरी (नावाडीह-बोकारो) है. दीपक दास ने उसे बिराजपुर के एक सर्राफा कारोबारी को लूटने के लिए बरवाअड्डा बुलाया था. दीपक दास व पुनीत तुरी से दोस्ती तेनुघाट जेल में हुई थी. जेल से छूटने के बाद दीपक ने सर्राफा कारोबारी से लूटपाट की योजना बनायी. इसके बाद तीनों एक ही बाइक से शाम पांच बजे बिराजपुर बाजार पहुंचे. यहां सर्राफा कारोबारी की दुकान का मुआयना किया. बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए तीनों बिराजपुर से पंजनिया, बेहराडीह होते हुए काडालगा-मरिचो चले गये. फिर रात आठ बजे बिराजपुर बाजार पहुंचे. वहां लोगों का अधिक आवागमन को देखते हुए योजना बदल दी. सड़क पर गुजरने के दौरान लूटने की योजना बनायी. फिर खंडेरी, मिश्रडीह होते हुए पथिकडीह मोड़ पहुंचे. हमलोग अमन साहू गैंग से जुड़े हुए हैं. बिराजपुर बाजार स्थित सहदेव सोनार के ज्वेलर्स दुकान के सामने स्थित एक अन्य सोना, चांदी के व्यापारी को लूटने की योजना बनी थी. लेकिन इससे पूर्व सहदेव सोनार आ गया और हमलोगों ने उससे लूटपाट की. लोकल लिंक से पता चला कि बिराजपुर बाजार के जिस सर्राफा कारोबारी को लूटना था. वह अभी तक दुकान बंद कर नहीं निकला है, तो सहदेव सोनार को बंधक बनाकर उसके आना का इंतजार करने लगे. इस दौरान कारू पकड़ा गया. ग्रामीण मुझसे मारपीट करने लगे, तो मैं मरने का नाटक कर अपनी जान बचायी.

गिरिडीह का दीपक दास है मास्टरमाइंड :

कारू ने पुलिस को बताया कि दीपक दास गिरिडीह में रहता है. वहां उसकी बहन का घर भी है. उसकी बहन के घर में हमलोग दो दिन रुके हुए थे. दीपक के पिता बीसीसीएल कर्मी थे. पहले दुग्दा में रहते थे. लेकिन पिता के रिटायर्ड होने के बाद गिरिडीह में रहने लगे. दीपक ने घटना को अंजाम देने के लिए बेंगाबाद-गिरिडीह में हथियार खरीदा था. फिर हमलोग हथियार लेकर सोना, चांदी के व्यापारी को लूटने बिराजपुर पहुंचे.

कारू व पुनीत की है गर्लफ्रेंड :

पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि अपराधी पुनीत तुरी व कारू महतो नावाडीह थाना के समीप रहते हैं. दोनों घर में बहुत कम रहते हैं. कभी-कभी अपने घर में आते हैं. दोनों की गर्लफ्रेंड हैं. कारू महतो ने ओडिशा से एक महिला को भगाकर अपने घर में रखा हुआ. इसी को लेकर विवाद होने के बाद दूसरी जगह रहने लगा. इस संबंध थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि कारू महतो से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है. कारू महतो को जेल भेज दिया गया. फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel