Dhanbad News: झरिया चौथाई कुल्ही में छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के बच्चे सहित पांच लोगों को घर में घुस कर मारपीट किये जाने के मामले में पीड़िता अरुणा देवी की शिकायत पर झरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने झरिया थाना में कांड संख्या-115-2025 के तहत मो शमीम अंसारी, मो.महमूद व इनकी पत्नी, मो. इकबाल, मो. सद्दाम व 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है. कई लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, प्रबुद्ध लोगों ने इस मामले को शांत कराया. झरिया पुलिस नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर रही है. इस घटना में घायल एक वर्षीय बच्चे ऋषभ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
बच्चे की स्थिति गंभीर
ऋषभ के सिर में गहरी चोट है. इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. बताते चलें कि चौथाई कुल्ही शिव मंदिर दो नंबर चानक के समीप शनिवार की देर शाम छेड़खानी का विरोध करने के बाद एक पक्ष के लोगों ने एक परिवार के घर पर हमला कर दिया था. उसमें एक वर्षीय बच्चे ऋषभ सहित सन्नी शर्मा, राजू शर्मा, धर्मराज शर्मा, सुमित शर्मा की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है