बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पथिकडीह में सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार के फर्द बयान पर ग्रामीण द्वारा पकड़े गये अपराधी नावाडीह-बोकारो निवासी कारू महतो व अन्य दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इनपर बीएनएस की धारा 309, 25 (1-b) 26,35 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारू का महतो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ बोकारो व चास थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह दो साल से जेल में था. पुलिस की निगरानी में कारू महतो का इलाज चल रहा है. कारू को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की योजना बना रही है. वहीं घटना के बाद बरवाअड्डा ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत है.
सहदेव सोनार की दुकान से जेवरात लूटने पहुंचे थे अपराधी :
पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि एक अपराधी ने सहदेव सोनार को बंधक बनाकर दुकान व बाइक की चाबी छीन ली. फिर एक अपराधी उसकी निगरानी करने लगा. वहीं दो अपराधी दुकान की चाबी लेकर बाइक से बिराजपुर बाजार पहुंचे. वहां कुछ देर तक रुके. लेकिन ग्रामीण को आते-जाते देख वापस पथिकडीह लौट गये. उनकी योजना देर रात दुकान खोलकर लूटने की थी. इससे पूर्व ही हथियार से लैस अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये और अपराधियों की योजना विफल हो गयी. अपराधी पिछले कुछ दिनों से सहदेव सोनार पर नजर रख रहे थे. मौके मिलते ही घटना को अंजाम दिया. पुलिस अपराधियों के लोकल लिंक का पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है