Dhanbad News: रांची में छह मई को कांग्रेस के प्रस्तावित संविधान बचाव रैली की सफलता को लेकर गुरुवार को लोयाबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कार्यकर्ताओं से इस रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं. इस रैली में लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना है. जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की जातिगत जनगणना का निर्णय कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत है. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव मो असलम मंसूरी और राजकुमार महतो ने भी अपील की. मौके पर मो. असलम मंसूरी राज कुमार महतो, डब्लू पासवान, विशाल महतो, मो आजाद, मुकेश साव, मो शमशाद आलम, विष्णु प्रमाणिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है