28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रंजय हत्याकांड में मामा ने मांगी पोस्टमार्टम की सीडी

अदालत से : अदालत ने अभियोजन को इसका प्रतिउत्तर देने का निर्देश दिया

झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या मामले की सुनवाई गुरुवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता आयुष श्रीवास्तव व सिद्धार्थ शर्मा ने आवेदन देकर मृतक रंजय सिंह के पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी की सीडी की कॉपी उपलब्ध कराने की प्रार्थना की. अदालत ने अभियोजन को इसका प्रतिउत्तर देने का निर्देश दिया है. अदालत ने बचाव साक्ष्य के लिए अगली तारीख 13 मई 2025 निर्धारित कर दी है. जेल में बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची के होटवार जेल से वीसीएस से पेश किया गया. वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह हाजिर नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया.

नीरज हत्याकांड में रिंकू सिंह को अदालत ने फरार घोषित किया :

पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शूटर सप्लाई करने का आरोपी मुन्ना बजरंगी का खास रिंकू सिंह उर्फ विकास सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह को अदालत ने फरार घोषित कर दिया है. एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने आरोपी रिंकू सिंह को फरार घोषित करते हुए फरारी अवस्था में साक्ष्य चलाने का निर्देश दिया है. अदालत में रिंकू सिंह के खिलाफ अलग से ट्रायल चल रहा है. रिंकू सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से 24 जनवरी 2023 को जमानत मिली थी. वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था. जमानत मिलने के बाद से रिंकू सिंह लगातार अदालत के निर्धारित तारीखों पर हाजिर नहीं हो रहा था. इस कारण अदालत ने रिंकू सिंह का बंध पत्र 20 दिसंबर 2023 को खारिज करते हुए उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी द्वारा अदालत में आत्म समर्पण न करने तथा गिरफ्तार न होने की स्थिति में अदालत ने पुलिस से रिंकू के गिरफ्तारी के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी. सरायढेला थाना पुलिस आरोपी रिंकू सिंह की तलाश में उसके पैतृक आवास उत्तर प्रदेश पहुंची तथा उसके पिता तथा उसे क्षेत्र के वार्ड पार्षद से पूछताछ कर अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंपी. पुलिस द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है कि रिंकू सिंह के पिता ने पूछताछ के दौरान बताया की रिंकू सिंह पिछले 15 -16 वर्षों से घर नहीं आया है. क्षेत्र के वार्ड पार्षद ने भी पुलिस को लिखित रूप में इस आशय की जानकारी दी है। पुलिस रिपोर्ट को आधार बनाकर अदालत रिंकू सिंह को फरार घोषित कर दिया है.

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने दिये कई निर्देश :

10 मई को होने वाले नेशनल लोक अदालत को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में गुरुवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बैंक, इंश्योरेंस कंपनी व अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया. इस बाबत अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बैंक ऋण संबंधित वादों का निबटारा करने में अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel