27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, कहीं सरोवर तो कहीं छत पर सजा आस्था का घाट

Chaiti Chhath Puja 2025 in Dhanbad: धनबाद में चैती छठ पूजा पूरी आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गये हैं. तस्वीरों में देखें, कैसा था धनबाद के छठव्रतियों का उत्साह.

Chaiti Chhath Puja 2025 in Photos| धनबाद में लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व चैत्र छठ (Chaiti Chhath) के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. व्रत के लिए व्रतियों के घरों में बृहस्पतिवार को सुबह से ही ठेकुआ, कचवनिया बनने लगे.

Chaiti Chhath Puja Celebrated In Dhanbad
छठव्रतियों के साथ घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य. फोटो : प्रभात खबर

कहीं मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से, तो कहीं गैस पर प्रसाद बनाया गया. व्रतियों के घरों में बजने वाले छठी मईया के गीत वातावरण को पावन बनाने के साथ ही मन में उत्साह जगा रहे थे.

Chaiti Chhath Puja Celebration In Dhanbad
व्रतियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं थीं छठ घाट पर. फोटो : प्रभात खबर

बृहस्पतिवार 3 अप्रैल 2025 को व्रतियों के परिजनों ने सूप-दउरा सजाकर उस पर दीये रखे. परवैतीनों ने भी समय से घाट पहुंचकर पानी में उतरकर भास्कर को नमन किया. उसके बाद पानी में डुबकी लगाकर सूप के साथ फेरे लगाये.

Chaiti Chhath Puja Celebration Dhanbad
छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

इस दौरान उनके परिजन व अन्य श्रद्धालुओं ने दूध मिश्रित जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियों ने बेकारबांद, रानी बांध, पंपू तालाब समेत अन्य सरोवर और घर की छतों पर बने घाट में अर्घ्य अर्पित किये.

Chaiti Chhath Puja Celebration Dhanbad Today
सूर्यास्त का समय होते ही श्रद्धालु देने लगे अर्घ्य. फोटो : प्रभात खबर

मटकुरिया में काजल किन्नर ने अपने घर के पास पोखर बनाकर उसमें अर्घ्य दिया. उनके साथ काफी संख्या में किन्नर समाज की अन्य सदस्य भी शामिल थीं.

Chaiti Chhath Puja Celebration Dhanbad News Today
छठ घाट पर की गयी थी बिजली की व्यवस्था. फोटो : प्रभात खबर

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य आज

शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इसके बाद परवैतीनों द्वारा घाट पर हवन किया जायेगा और भूल-चूक की माफी मांगी जायेगी. सुहागिनों की मांग भरकर उनके आंचल में प्रसाद दिया जायेगा. उसके बाद परवैतीन 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ेंगी.

इसे भी पढ़ें

3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

रांची के रास्ते बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक करें डिटेल

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार

सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel