Chaiti Chhath Puja 2025 in Photos| धनबाद में लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व चैत्र छठ (Chaiti Chhath) के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों और श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. व्रत के लिए व्रतियों के घरों में बृहस्पतिवार को सुबह से ही ठेकुआ, कचवनिया बनने लगे.

कहीं मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से, तो कहीं गैस पर प्रसाद बनाया गया. व्रतियों के घरों में बजने वाले छठी मईया के गीत वातावरण को पावन बनाने के साथ ही मन में उत्साह जगा रहे थे.

बृहस्पतिवार 3 अप्रैल 2025 को व्रतियों के परिजनों ने सूप-दउरा सजाकर उस पर दीये रखे. परवैतीनों ने भी समय से घाट पहुंचकर पानी में उतरकर भास्कर को नमन किया. उसके बाद पानी में डुबकी लगाकर सूप के साथ फेरे लगाये.

इस दौरान उनके परिजन व अन्य श्रद्धालुओं ने दूध मिश्रित जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियों ने बेकारबांद, रानी बांध, पंपू तालाब समेत अन्य सरोवर और घर की छतों पर बने घाट में अर्घ्य अर्पित किये.

मटकुरिया में काजल किन्नर ने अपने घर के पास पोखर बनाकर उसमें अर्घ्य दिया. उनके साथ काफी संख्या में किन्नर समाज की अन्य सदस्य भी शामिल थीं.

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य आज
शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इसके बाद परवैतीनों द्वारा घाट पर हवन किया जायेगा और भूल-चूक की माफी मांगी जायेगी. सुहागिनों की मांग भरकर उनके आंचल में प्रसाद दिया जायेगा. उसके बाद परवैतीन 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ेंगी.
इसे भी पढ़ें
3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें
पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार
सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश