धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए नामांकन प्रक्रिया नौ जून से शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को हुई एडमिशन सेल की बैठक में यह निर्णय लिया. इस सत्र में विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में संचालित यूजी प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. धनबाद और बोकारो स्थित कॉलेजों में संचालित लगभग 25 रेगुलर कोर्स और पांच वोकेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. रेगुलर कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और वोकेशनल कोर्स के लिए 250 रुपये तय किये गये हैं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन बुधवार को विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा. बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने की. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, डीन साइंस, डीन मानविकी और डीन कॉमर्स समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ नीलू कुमारी ने आगामी सत्र के लिए नामांकन कार्ययोजना प्रस्तुत की.42 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध
यूजी सत्र 2025-28/29 के लिए विश्वविद्यालय के अधीन कुल 42 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. इनमें लगभग 23 हजार सीटें धनबाद और बोकारो के 13 अंगीभूत कॉलेजों और एक अल्पसंख्यक कॉलेज में हैं. वहीं 23 संबद्ध कॉलेजों में 20 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. नामांकन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व सभी कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों की मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है, जिसे चांसलर पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है.इंटर आर्ट्स के रिजल्ट का इंतजार
विश्वविद्यालय प्रशासन जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) द्वारा इंटरमीडिएट आर्ट्स का परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहा है. परिणाम इसी सप्ताह आने की संभावना है. परिणाम जारी होते ही नौ जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है