धनबाद.
जिले में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को सुबह से ही बारिश का दौर चलता रहा है. पूर्वाह्न 10.10 बजे बारिश थमी लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद फिर झमाझम बारिश शुरू हो गयी, जो अपराह्न तीन बजे तक होती रही है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. जिले में पिछले 24 घंटों में 45.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग ने 20 जून को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान रहे.27 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
बदले मौसम के कारण तापमान में गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
21 को थोड़ी राहत की उम्मीद
जिले में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने 21 जून को थोड़ी राहत की उम्मीद जतायी है. लेकिन 22 से फिर से बारिश का असर दिखेगा.
इस माह अब तक 173.3 एमएम हुई बारिश
जिले में एक जून से अब तक 173.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. आने वाले दिनों में भी बारिश होनी है. हालांकि सबसे अधिक बारिश पिछले तीन दिन में दर्ज की गयी है. 17 जून तक 51.3 एमएम, 18 को 76.2 एमएम और 19 जून गुरुवार को 45.8 एमएम बारिश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है