23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में बोलीं मुख्य सचिव- बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता

Chief Secretary in Dhanbad: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने धनबाद जिले के बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया. वहां चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. मुख्य सचिव ने कहा कि टाउनशिप को विकसित करना सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर काम हो रहे हैं. सभी काम तय समयसीमा में पूरे किये जायेंगे.

Chief Secretary in Dhanbad: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शुक्रवार को बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है. जल्द इसके ठोस परिणाम दिखेंगे.

मुख्य सचिव ने इन क्षेत्रों का किया दौरा

मुख्य सचिव ने बेलगड़िया फेज-5, आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चिह्नित भूमि, नये प्राथमिक विद्यालय (झरिया विहार), स्वास्थ्य उपकेंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय (छाताटांड़), आरएसपी कॉलेज, तालाब निर्माण, पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि, मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर और मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट समेत कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद किया. पौधरोपण भी किया.

  • झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण
  • सरकार ने शॉर्ट, मीडियम एवं लांग टर्म योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है, जिसे निर्धारित समय में पूरा किया जायेगा
  • सुगम ट्रांसपोर्टेशन के लिए चलेंगे ई-रिक्शा, बढ़ेंगी बसों के फेरे
  • कौशल विकास, रोजगार, परिवहन, आधारभूत संरचना और पुनर्वास पर विशेष जोर

परिवहन की व्यवस्था में होगा सुधार

मुख्य सचिव ने बताया कि सुगम यातायात के लिए ई-रिक्शा जल्द शुरू किये जायेंगे. धनबाद तक आवागमन आसान बनाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाये जायेंगे. इलेक्ट्रिक बस योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि बेलगड़ियावासियों को बेहतर जीवन स्तर मिले. इसके लिए सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, बिजली, सोलर स्ट्रीट लाइट, सड़क, कनेक्टिविटी, पुरानी इमारतों की मरम्मत, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं पर काम चल रहा है. सरकार ने शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लांग टर्म योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है, जिसे निर्धारित समय में पूरा किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर जोर

मुख्य सचिव ने कहा कि भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के सुरक्षित पुनर्वास के लिए रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान में कई नयी बातों को शामिल किया गया है. इससे स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित होगा.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह के युवक की आदित्यपुर में धारदार हथियार से हत्या, 3 बच्चों के साथ महिला फरार

जनता से किया संवाद, समस्याओं पर लिया संज्ञान

बेलगड़िया भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव के समक्ष लोगों ने जाति, आवासीय प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रखीं. इस पर समाधान का आश्वासन मुख्य सचिव ने दिया. मौके पर मुख्य सचिव के साथ खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार, धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीसीसीएल के डीटी संजय सिंह, डीटी मनोज कुमार, नगर आयुक्त प्रतिनिधि, जेआरडीए सलाहकार व अन्य अधिकारी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा

Lightning in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल

दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल

Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, जुलाई और अगस्त में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आज ही देख लें लिस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel