Dhanbad News : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी शुक्रवार को कुसुंडा क्षेत्र की आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐना आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंची. यहां आग के बीच हो रहे कोयला उत्पादन को देखा. उन्होंने यहां कार्य कर रहे कर्मियों की सराहना की और कहा कि सच में आग के बीच काम करना एक चुनौती है. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से यहां के उत्पादन से लेकर डिस्पैच तक की जानकारी ली. मुख्य सचिव ने कोयले की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. इन्होंने सीएमडी से बीसीसीएल के अंडरग्राउंड माइंस की भी जानकारी ली. मुख्य सचिव शाम 6.25 बजे पहुंची थी, मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, एसडीएम राजेश कुमार, बीसीसीएल डीटी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, झरिया सीओ मनोज कुमार, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है