22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बच्चे खान के हीरे हैं, गले का हीरा बनने के लिए आग में तपना होगा : एसएसपी

Dhanbad News : बच्चे खान के हीरे हैं, गले का हीरा बनने के लिए आग में तपना होगा : एसएसपी

Dhanbad News : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा टाटा स्टील सिजुआ कोलियरी हेड संजीव कुमार ठाकुर ने किया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अरुण कुमार महतो ने किया. संचालन प्रो रमेश प्रसाद एवं प्रो मनोज कुमार महतो ने किया. समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कहानी हमेशा संघर्षशील लोगों की ही बनती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सभी खान के हीरे हैं. लेकिन गले का हीरा बनने के लिए उन्हें आग में तपना होगा. उन्होंने बच्चों से स्मार्टफोन, सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने की नसीहत दी. कहा अगर मंजिल तक पहुंचना है, तो अनुशासित बनें व किताबों का सहारा लें.

शिक्षा से ही समाज में आ सकता है बदलाव : मथुरा महतो

महाविद्यालय के सचिव सह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है. शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे लोगों की जीवन में परिवर्तन आता है .

इन्हें किया गया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में विज्ञान संकाय के प्रदीप कुमार महतो, मो वारिस आलम, कुमकुम कुमारी,आनंद कुमार, अमित चटर्जी तथा वाणिज्य संकाय से यश कुमार झा, संचित सिंह, अलीशा कुमारी हेंब्रम, प्रिया कुमारी, बलराम कुमार एवं कला संकाय से अनु कुमारी, श्रुति कुमारी, अनामिका चंद्र, सानिया कुमारी, प्रीति कुमारी.

ये थे मौजूद :

सुमित कुमार महतो, प्रकाश कुमार महतो, मधुसूदन महतो, अनूप चक्रवर्ती, उत्तम कुमार महतो, मदन महतो, नीलकंठ नारायण महतो, रामेश्वर महतो, पूनम कुमारी, दुर्गा महतो, कृतिवास महतो, रतिलाल टुडू, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहरि महतो, प्रो राजू महतो, मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद, प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो, प्रो राजकुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel