23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्कूली बच्चों को दी जायेगी डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी

स्कूली बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत 12 बिंदुओं पर गतिविधियां करायी जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जरूरी निर्देश जारी किये हैं.

धनबाद.

स्कूली बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत 12 बिंदुओं पर गतिविधियां करायी जायेगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जरूरी निर्देश जारी किये हैं. जिले के स्कूलों में स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने और उसके क्रियान्वयन को कहा गया है. वहीं सभी विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय स्तर पर कमेटी नामित किया गया है.

करायी जायेंगी ये गतिविधियां

फर्स्ट एड किट की व्यवस्था, मॉक ड्रिल का अभ्यास, अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था, तड़ित चालक की व्यवस्था, सड़क सुरक्षा का पालन व अभ्यास, एनएसएस, एनसीसी, स्कॉट एंड गाइड का गठन, प्रयोगशाला के अंदर सुरक्षा, आपातकालीन सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा प्रतिज्ञा, विद्यालय की सेफ्टी ऑडिट करना, विद्यालय को आरटीई मान्यता का प्रमाण पत्र निर्गत करना, शिक्षक एवं बच्चों को आपदा एवं सुरक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाना शामिल हैं.

जिला स्तर पर कमेटी होगी गठित

जिला स्तर पर स्कूल सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी बनेगी. एक सप्ताह के अदंर इसकी जानकारी मुख्यालय को देनी है. कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से की जा रही गतिविधियों का अनुश्रवण, मार्गदर्शन एवं मूल्यांकन जिला, प्रखंड या सकुल स्तर से करना है. शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, रसोइया, विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, इको क्लब के सदस्यों को भी समय-समय पर उन्मुखीकरण एवं जागरूकता संबंधित गतिविधियों के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी दी जाये. जिला स्तर पर एडीपीओ एवं सहायक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करेंगे. प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड के जेई बीइइओ को सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel